गौतम बुद्ध नगर के सांसद डाॅ महेश शर्मा के आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार
Ten News Network
गौतम बुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के नोएडा में सेक्टर-15ए स्थित आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दस से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार सुबह थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन करते हुए गौतमबुद्ध नगर के सांसद शर्मा के घर की तरफ जा रहे थे तभी थाना सेक्टर 20 पुलिस ने उन्हें एपीजे स्कूल के पास से हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस पार्टी महानगर प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राजेश एस. ने बताया कि जनपद में धारा 144 लगी है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता कानूनों का उल्लंघन कर सांसद के यहां धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे इसलिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया।