देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2.50 लाख के करीब, 6900 से ज्यादा मौतें
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– देश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की कोशिशों के बीच कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। देश में आज तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 46 हजार के पार पहुंच गई।
भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9971 नए मरीज मिले हैं जबकि 287 लोगों की मौत हो गई है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 ,46,628 हो चुकी है। इनमें 1,20,406 एक्टिव केस हैं जबकि 1,19,293 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं ।
साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 7 हजार के करीब आ गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें आधी जानें पिछले 15 दिन में ही गई हैं।
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 82 हजार 968 पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 120 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 2969 हो गई है। राज्य में पिछले करीब तीन हफ्तों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।
दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब अब तक के 1478 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गई। तीसरे नंबर पर 27 हजार 654 केसों के साथ दिल्ली है।
हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। चौथे नंबर पर गुजरात की 1219 और तीसरे नंबर पर दिल्ली में 761 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में 254 लोगों की ही जान गई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.