गौतमबुद्धनगर : 109 हुई कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या, एक ही परिवार के 4 लोग मिले संक्रमित
Abhishek Sharma
देशभर में फैले कोरोनावायरस के चलते लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 23000 पार कर चुकी है। वहीं गौतमबुद्धनगर जिले की बात करें तो यहां आज कोरोना से संक्रमित 6 लोगों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 109 हो गया है।
हालांकि आज जिले में कोरोना से संक्रमित 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी वापस गए हैं। बता दें कि अब तक गौतम बुद्ध नगर में कुल 56 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में 53 ऐसे लोग हैं जो फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में गौतम बुद्ध नगर न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में पहले स्थान पर है। यहां पर लगभग 55% से ज्यादा मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसका पूरा श्रेय यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है जिन्होंने हर संभव मेहनत कर अब तक 56 मरीजों को ठीक कर दिया है।
आपको बता दें कि आज गौतम बुध नगर में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित मिले हैं। 48 वर्षीय मोहम्मद मंजूर, 18 वर्षीय मोहम्मद अल्ताफ, 11 वर्षीय मोहम्मद सोहरब वहीं 32 वर्षीय महिला अजीना खातून कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिले में दो अन्य लोगों मे कोरोना की पुष्टि हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक विदेश से आए कुल यात्रियों की संख्या 1967 है। अब तक जिले में 2821 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं वर्तमान में क्वाॅरंटाइन में रखे गए है। यात्रियों की संख्या 575 है। पिछले 24 घंटे में 177 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 109 हो गई है।