यूपी में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकडा हुआ 7016, अब तक 1820 प्रवासी संक्रमित

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी फैलती जा रही है। गुरुवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया कि 1239 लोगों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से 25 को कोविड-19 की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,016 हो गई है।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमितों की संख्या 6991 बताई थी। कुल मरीजों में 3991 ठीक हो चुके है और 184 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में कोरोना मरीजों में तेजी उछाल का कारण प्रवासी भी हैं।

राज्य में अभी तक 1820 प्रवासी मजदूरों या कामगारों को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जौनपुर में सबसे ज्यादा 129 और इसके बाद रामपुर में 126 व तीसरे नंबर पर बाराबंकी में 121 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 11 जिले ऐसे हैं जहां दस से कम एक्टिव केस बचे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश में पृथक-वास वार्ड में 2895 मरीजों को रखा गया है और 9,558 लोगों को अलग रखा गया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि अब तक प्रदेश के 12396 इलाकों में निगरानी का काम किया गया है।

इसके अलावा 73 लाख 61 हजार 323 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इनमें तीन करोड़ 69 लाख 87 हजार 490 लोगों की निगरानी की गई है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की लगातार निगरानी की जा रही है।

अब तक उनके द्वारा 9 लाख 60 हजार 933 प्रवासी कामगारों का पता लगाया गया जिनमें से 945 में कोई न कोई लक्षण मिले हैं।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.