देश में कोरोना मरीज 1.70 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 मामले, 265 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :- देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कारोना से संकमण के 7,964 नए मामले सामने आए हैं , अबतक कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.70 लाख के पार जा चुकी है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आज सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस 1,73,763 पहुंच गया है. अभी तक कोरोना वायरस के चलते 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है ।

कोरोना से 82,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 86,422 हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,964 मामले सामने आए और 265 मौतें हुईं. यह एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना केस और मृत्यु है ।

भारत में कोरोना के करीब 70 फीसदी मामले 13 शहरों में हैं. सबसे ज्यादा 62,228 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं । केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सकता है।

देश में कोरोना के मामले 1.70 लाख के पार चले गए हैं. ऐसे में सरकार एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा सकती है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि इसे दो हफ्ते और बढ़ाकर 15 जून किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.