देश मे कोरोना मरीजों की संख्या 74 हज़ार के पार, 24 घंटे में 3525 नए मामले, 122 लोगों की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना का आंकड़ा अब डराने लगा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 3525 नए केस आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है ।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74 हजार को पार कर गया है। अब कुल कंफर्म केस की संख्या 74 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं और 2 हजार 415 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

गनीमत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 1931 लोग ठीक भी हुए हैं। अब कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 24 हजार 386 हो गया है।

 

वही देश में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 480 है। देश के पूरे केस का एक तिहाई केस अकेले महाराष्ट्र में है. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 427 हो गई है, जबकि 921 लोगों की मौत हो चुकी है ।

 

राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 24 घण्टे में  कुल 3543 केस रिपोर्ट हुए हैं. जिसके बाद भारत विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे देशों की लिस्ट में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए 12वें नंबर पर आ गया है. हालांकि, ये संख्या पिछले दो दिनों की तुलना में कम है।

 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1026 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 24 हजार 427 केस हो गए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के 14947 मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर 28 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 556 लोगों की जान जा चुकी है।

 

वहीं, गुजरात में 24 घंटे में 24 लोगों की जान गई है. इनमें से 21 तो अकेले अहमदाबाद से हैं. दूसरी ओर दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 406 नए केस आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7500 हो गई है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना के 201 नए केस मिले हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.