देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार पहुंची, अब तक 2,293 लोगों की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक 70 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। कुल संख्या 70756 पहुंच चुकी है। वहीं, 2293 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, दुनियाभर की बात करें तो 42,27,315 कोविड 19 के मरीज हैं। इसमें से 2,85,263 की मौत हुई है, जबकि 15 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 23401 केस सामने आ चुके हैं और 868 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में 2018, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 65, बिहार में 774, चंडीगढ़ में 174, छत्तीसगढ़ में 59, दिल्ली में 7233 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं |

इसके अलावा गुजरात में 8541, हरियाणा में 730, हिमाचल प्रदेश में 59, जम्मू-कश्मीर में 879, झारखंड में 160, कर्नाटक में 862, केरल में 519, लद्दाख में 42, मध्य प्रदेश में 3785, मणिपुर में 2, मेघालय में 13, मिजोरम में एक, ओडिशा में 414, पुडुचेरी में 12, पंजाब में 1877, राजस्थान में 3988, तमिलनाडु में 8002, तेलंगाना में 1275, त्रिपुरा में 152, उत्तराखंड में 68, उत्तर प्रदेश में 3573 और पश्चमि बंगाल में 2063 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं |

कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारा रिकवरी रेट हर दिन बेहतर हो रहा है. आज ये 31.70 फीसदी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे यहां मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. आज मृत्यु दर लगभग 3.2 फीसदी है, कई राज्यों में यह इससे भी कम है. वैश्विक मृत्यु दर लगभग 7 से 7.5 फीसदी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.