दिल्ली में हुई कोरोना वॉरियर की मौत पर अरविंद केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वॉरियर की मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है |

दरअसल, 4 मई को दिल्ली के नगर निगम के स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका बैकाली सरकार की मौत हो गई थी. उनकी मौत से दो दिन पहले पति की भी मौत हो गई थी. दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे |

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 मई को शिक्षिका बैकाली सरकार का निधन हो गया. वो दिल्ली के लोगों की सेवा कर रही थीं. उनकी ड्यूटी गरीबों के बीच खाना बांटने की थी. उन्हें इस दौरान कोरोना हो गया था. ऐसे कोरोना वॉरियर्स को दिल्ली की जनता नमन करती हैं और हम उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं |

बीते दिनों में दिल्ली के नगर निगम के स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका बैकाली सरकार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इसे 2 दिन पहले 3 मई को उनके पति की भी मौत हो गई थी. उन्हें उल्टी होने के बाद आर्यमन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बाद में 5 मई को आई रिपोर्ट में दोनों पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे |

नगर निगम में अनुबंधित तौर पर शिक्षिका के पद पर काम कर रही बैकाली सरकार की ड्यूटी फिलहाल सिविल लाइन के स्कूल में राशन बांटने के काम में लगाई गई थी. माना जा रहा है कि इस दौरान वह किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आई होंगी. इसके बाद यह संक्रमण उनके पति को भी हुआ होगा |

बताया गया की महिला के पति डॉक्टर थे और निजी क्लीनिक चलाते थे. दंपति की मौत के बाद परिवार में अब उनके दो बच्चे रह गए है. बड़ा बेटा सोहम दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, जबकि दूसरा बेटा अभी स्कूल की पढ़ाई कर रहा है. अब केजरीवाल सरकार की ओर इन दोनों बच्चों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.