भारत में कोरोना के मरीज 9 लाख के पार, WHO का दावा अभी और बिगडेंगे हालात

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर नौ लाख के पार जा चुके हैं। भारत ने वायरस फैलने के 166 दिनों में नौ लाख मामलों का आंकड़ा पार कर लिया है। 14 जुलाई यानी मंगलवार को एक दिन में 28,498 नए COVID-19 मामले आए सामने आए हैं।

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9,06,752 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 553 लोगों की वायरस से मौत हुई है। अब देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर, 23,727 हो गई है।

देश में अभी तक कुल 5,71,460 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.02% चल रहा है।

देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9.95% है. यानी जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उसमें से 9.95 फीसदी सैंपल वायरस से संक्रमित निकल रहे हैं। वायरस फैलने के बाद से 13 जुलाई तक 1,20,92,503 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं अकेले 13 जुलाई को 2,86,247 सैंपलों की जांच की गई है।

वहीं आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी दिल्ली में स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.