कोरोना से लड़ने मे ये धार्मिक उपाय हैं कारगर : आचार्य अनुपम गुप्ता

Pravendra Kumar Singh

Galgotias Ad

Greater Noida (27/03/2020) : समस्त विश्व में महामारी बन चुका कोरोना में विभिन्न  विभिन्न प्रकार के प्रयोग बता  रहे हैं। चाहे वह एलोपैथी हो यूनानी नुस्का हो या होम्योपैथी हो या आयुर्वेदिक हो।  भारत आदिकाल से अपनी सांस्कृतिक विरासत को लेकर प्रसिद्ध रहा है ,ऐसे में वैदिक अथवा धार्मिक मंत्रोचारण से इलाज होना  भी संभव है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना की ओर  मशक्कत को और देश की स्थिति को समझते हुए आचार्य अनुपम गुप्ता , सुदर्शन ज्योतिष केंद्र से कोरोना वायरस इन्फेक्शन  से बचने के लिए देते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइंस को मानने के अलावा धार्मिक उपाय दिए हैं जिससे आपका परिवार सुरक्षित रहेगा ,जो कि इस प्रकार हैं।

 

1. शरीर के बाएं  हिस्से पर नीले पेन से एक कोड लिखें  6681443  जो कि नए ज़माने का कोडिफाइड मंत्र है

 

2. अगर घर से बाहर जा रहे हें तो  मुँह में लौंग और जेब में कपूर रख सकते हैं ।

 

3.  हनुमान जी कलयुग के संकट मोचक हैं , हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करते रहें और हर रोज बजरंग बाण पढ़ें ।

 

4. सुन्दरकाण्ड का पाठ करें तो अति उत्तम है ।

 

5.शिव तांडव स्तोत्रम पढ़ते रहें।

 

6. घर के अंदर उपला, धूप या कपूर जलाये और धुआं करें।

 

7. अगर इनमे से कोई संभव नहीं हो पा रहा है तो हनुमान जी की एक चौपाई पढ़ें ” रोग दोष निकट नहीं आवें महावीर जब नाम सुनावें ”

 

आगे आचार्य अनुपम गुप्ता ने देश की जनता को प्रधानमंत्री जी की अपील का साथ देने को कहा और घर से बाहर नही निकलने को कहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.