Corona Update : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 123 नए मामले, आंकडा 16 हजार के करीब
ABHISHEK SHARMA
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना का संक्रमण सितंबर माह में तेजी से पैर पसार रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।
गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना के 123 नए मामले सामने आए हैं। जिले में मरीजों का आंकडा 15 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां मरीजों की मौत का आंकड़ा 64 पर पहुंच गया है।
शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 174 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जबकि जिले मे 64 लोगों ने कोरोना महामारी से अब तक दम तोड दिया है।
उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सातवें स्थान पर है। यहां मरीजों का कुल आंकड़ा 15,695 हो गया है। जिले में अब तक 14,154 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1477 है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.