गौतमबुद्धनगर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, 6 केंद्रो पर 300 कर्मचारी जुटे तैयारियों में
ABHISHEK SHARMA
गौतमबुद्धनगर जिले को जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। वैक्सीनेशन के बेहतर परिणाम पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी ड्राई रन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार को जिले में 300 कर्मचारियों के साथ ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया जा रहा है।
इसके लिए शहरी क्षेत्र में सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स व शारदा और ग्रामीण क्षेत्र में भंगेल व बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बिसरख चिह्नित किए गए हैं।
प्रत्येक केंद्र पर दो बूथ बनाए गए और 25-25 कर्मचारी शामिल होंगे। छह केंद्रों पर कुल 300 कर्मचारियों पर 10 से 12 बजे वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जाएगा। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि सुबह निरीक्षण में कई केंद्रों पर तैयारियां अधूरी मिली थी, जिन्हें शाम तक पूरा करा दिया गया। शाम को फिर निरीक्षण किया गया।
कर्मचारियों को भी डमी पोर्टल और फोन के जरिये केंद्र पर पहुंचने के समय की जानकारी दे दी गई है। सेक्टर-30 स्थित आइएमए हाउस में भी कर्मचारियों को ड्राई रन के लिए प्रशिक्षित किया गया। सभी केंद्रों में बने वैक्सीनेशन कक्ष और वार्ड
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। सर्वप्रथम व्यक्ति को वेटिग एरिया में बैठाकर उसके आधार व वोटिग कार्ड से पहचान की जाएगी, इसके बाद वैक्सीनेशन कक्ष में बुलाया जाएगा और वैक्सीन के बाद अलग कक्ष में बैठाकर 30 मिनट तक उसकी निगरानी की जाएगी। इस दौरान यदि कोई गंभीर प्रतिक्रिया दिखाई देने पर व्यक्ति को तत्काल वार्ड में भर्ती किया जाएगा।