अब यादव सिंह के रिश्तेदार पर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप .

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण मे बसपा कार्यकाल मे तैनाद रहे इंजीनियर परविन्दर कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जोकि यादव सिंह के रिश्तेदार है। संगठन का कहना है कि, पूर्व मुख्यमंत्री से दूर का संबन्ध होने की वजह से इंजीनियर को उनके योग्यता से अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी गयी, जिससे साफ होता है कि उनके कार्यकाल के दौरान प्राधिकरण में बड़े पैमाने में हेरफेर किया गया है। समाजसेवी कृष्णकांत सिंह और एडवोकेट कुलदीप नागर ने आरटीआई के माध्यम से प्राधिकरण में कार्यरत इंजीनियर की जानकारी एकत्रित कर शुक्रवार को प्रेस वार्ता मे बताया कि इंजीनियर परविन्दर कुमार की नियुक्ति 2008 में हुई। इलेक्ट्रिकल के साथ सिविल विभाग में काम की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इन्होंने प्राधिकरण के इंजीनियर के कार्यकाल के दौरान हुए कामों की शिकायत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर किया है। आरोप ये भी है कि मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्यभार उक्त इंजीनियर के हाथों में था, जिसका सीधा सम्बन्ध मायावती के भाई से था। इंजीनियर ने विद्युत विभाग में काम करते हुए 433 करोड़ रुपये का कार्य सम्पादित कराया, उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान हुए कामों में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसकी जांच प्राधिकरण द्वारा करायी जाए। कुलदीप नागर ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच की जायेगी तो कई चौंकाने वाले मामले समाने आयेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के भाई के कम्पनियों में भी इंजीनियर के काली कमाई का पैसा लगा है। उन्होंने कहा कि अगर प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जाती है तो कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर जन आन्दोलन किया जायेगा।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.