करप्शन फ्री इंडिया की हमीरपुर जनपद की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

आज  करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने जनपद हमीरपुर की तहसील राठ में बैठक कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया. बैठक  का आयोजन संदेश राजपूत के नेतृत्व में है राठ मे स्वर्णकार धर्मशाला में किया गया. बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार के साथ साथ ग्रामीणों को भ्रष्टाचार खिलाफ व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम यादव ने व संचालन मास्टर दिनेश नागर ने किया.करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद हमीरपुर में संगठन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसमें हरगोविंद सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष बृजपाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व घनश्याम यादव को जिला संरक्षक नियुक्त किया गया है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जनपद हमीरपुर के शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार जोरों पर है जिस कारण जनपद के ग्रामीणों को इस भ्रष्टाचार से त्रस्त होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. संगठन के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक करेगे.वही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरगोविंद सिंह राजपूत व संरक्षक घनश्याम यादव ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी हमें दी है उसे पूरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाएंगे.इस दौरान संदेश राजपूत कुंजीलाल भारतीय दर्शन सिंह अरविंद रामपाल सिंह अर्जुन सिंह रविंद्र कुमार राजपूत आनंद कुमार रावत राजपूत उमेश कुमार सिंह राजपूत प्रेम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.