COUNTING BEGINS FOR 61 NOIDA 62 DADRI AND 63 JEWAR ASSEMBLIES IN NOIDA
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
उत्तर प्रदेश के 7 चरणों में हुए चुनाव की आज मतगणना 8 बजे से शुरू हो गयी है … आप को बता दे की गौतम बुध नगर में 3 विधान सभा सीट है नॉएडा , दादरी , जेवर विधान सभा सीट है … मतगणना को देखते हुए करीब 1 हजार से जायदा पुलिस कर्मी यहाँ पर तैनात किये गये है… वही एक कंपनी सीआईएसएफ की यहाँ पर लगाई गयी है जिससे की यहाँ पर चपे चपे पर नजर रखी जा सके … गौतम बुध नगर में होने वाली मतगणना में सबसे जेवर विधान सभा का परिणाम आएगा … आपको बता दे की जेवर विधान सभा में 343 बूथ पर 25 राउंड में चुनाव होगा … वही दादरी विधान सभा 418 बूथ पर 30 राउंड पर चुनाव होगा। .. वही नॉएडा विधान सभा सीट के परिणाम सबसे देर से आयेगे 485 बूथ पर 35 राउंड में मतगणना होनी है। . मिली जानकारी के अनुसार 14 -14 टेबल पर तीनो विधान सभा की मतगणना होनी है। गौतम बुध नगर की अगर तीनो विधान सभा सीट की बात की जाए तो 7 लाख 30 हजार से ज्यादा मतों पर गणना की जायेगी। .. वही मतगणना कोई पेरशानी न आये इसके लिए मतगणना स्थल व उसके आस-पास की सुरक्षा के लिए आठ डीएसपी, 14 थाना प्रभारी, 101 सब इंस्पेक्टर, 63 सब इंस्पेक्टर, 303 पुलिस कांस्टेबल के अलावा 35 महिला कांस्टेबल की डयूटी विभिन्न हिस्सों में लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने के लिए इसके अतिरिक्त एक कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है।