दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में दिए जनता के सवालों के जवाब
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा :– कोरोना का कहर पूरे देश के लिए संकट बन गया है। भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है । देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं । देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है, जो 17 मई तक लागू किया गया है।
उत्तर प्रदेश के जिले गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 216 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसको लेकर जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग , विधायक समेत सांसद अपनी नज़र बनाए हुए है। वहीं इस संख्या में गिरावट को लेकर सभी मंथन कर रहे है।
इस लॉकडाउन में टेन न्यूज़ नेटवर्क वेबिनार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है , साथ ही लोगों के मन में चल रहे सवालों के जवाब विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। आपको बता दे की टेन न्यूज़ नेटवर्क ने “मन की बात” कार्यक्रम शुरू किया है , जो टेन न्यूज़ नेटवर्क के यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव किया जाता है।
वही इस “मन की बात” कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर हिस्सा लिया | दरअसल इस “मन की बात” कार्यक्रम में कल नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने हिस्सा लिया था , साथ ही इस कार्यक्रम में जेवर विधायक समेत गौतमबुद्ध के सांसद ने हिस्सा लेकर अपनी मन की बात कर चुके है |
साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर की जनता को महामारी के प्रति जागरूक किया गया। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने इस कार्यक्रम में एक विशेष बात पर जोर दिया , जिसमे उन्होंने कहा की लोग लॉकडाउन का पालन करें , साथ ही लक्ष्मण रेखा को पार न करें । साथ ही जागरूकता के साथ काम करे । इस कार्यक्रम का संचालक टेन न्यूज़ की निदेशिका सुनीता माली ने किया , साथ ही इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के समाजिक कार्यकर्त्ता आलोक सिंह , जिम्स संस्था के प्रोफेसर मयंक पांडेय शामिल रहे |
आपको बता दे कि लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को परेशानी ना हो इसके मद्देनजर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में एक्टिव नजर आ रहे हैं | इस कड़ी में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर की बात करें तो वह अपने क्षेत्र के अलावा भी लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं | साथ ही लोगों की समस्याओं का निपटारा भी कर रहे है |
सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं , यही कारण है कि लोग जमकर उन्हें सोशल मीडिया व फ़ोन पर बधाई दे रहे हैं | दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर रोजाना करीब 1 हज़ार परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करा रहे हैं , जिसमें 15 दिन का आटा , चावल , दाल , तेल और मसाले होते हैं | इसके अलावा शहर में करीब रोज 10 हज़ार लोगों को भोजन का पैकेट दिया जा रहा है |
मुख्यमंत्री योगी की कोई भूखा ना सोएगा मुहिम को विधायक तेजपाल सिंह नागर समेत उनकी टीम बखूबी आगे बढ़ा रही है | विधायक तेजपाल सिंह नागर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रेटर नोएडा और दादरी के निवासियों , ग्राम प्रधानों , आरडब्लूए पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं से संवाद भी करते हैं |
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के सभी एनजीओ के साथ-साथ शहर के आरडब्ल्यूए और सभी एक्टिव मेंबर्स के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं | वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह लोगों से उनके इलाकों में समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उन्हें प्रशासन तक पहुंचाने के साथ साथ उसका निपटारा भी कर रहे है |
तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि कोरोना आपदा एक वैश्विक आपदा है। हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकारें इस वैश्विक आपदा की स्थिति में पूरी तत्परता के साथ इससे निपटने का कार्य कर रही हैं। साथ ही जन सेवा कार्य में भी लगी हुई है। इस महामारी का कोई इलाज नहीं है। इससे सावधानी ही एक मात्र उपाय है, जिसके लिए हमें खुद के साथ लोगों को भी जागरूक करना होगा।
साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना महामारी राष्ट्र , जाति , अमीर और गरीब नहीं देखता है , वो सब पर हावी है | लोगों को लक्ष्मण रेखा का पालन करना चाहिए | इस महामारी के खिलाफ देश में लॉकडाउन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त कदम उठाए है | आपने देखा होगा की जब भी प्रधानमंत्री सख्त कदम उठाते है तो उसका सफल रिजल्ट आने में थोड़ा सा समय लगता है , साथ ही लोगों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है , लेकिन रिजल्ट काफी ज्यादा सुखदयाक होता है | कोरोना की लड़ाई में जीत जरूर मिलेगी |
उन्होंने कहा कि मैं आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर लाॅक डाउन कर निर्णय लिया, क्योंकि जो हालात इटली, ईरान और अमेरिका में हो गए थे, उसके लिए लॉक डाउन ही एक विकल्प है। खास बात यह है कि यह सभी देश स्वास्थ्य सेवाओं में भारत से कहीं आगे हैं। जब यह देखा गया कि हमारे देश में स्वास्थ्य का उतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता काम आई।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टेंस को लागू करने के लिए लॉक डाउन की घोषणा की और आज हम लॉक डाउन के तीसरे चरण में हैं, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं कि अभी हमें आने वाले कुछ दिन या कुछ महीने और इसी तरीके से सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, मैं दादरी का जनप्रतिनिधियों होने के नाते लोगों से अपील करता हूं कि जो जहां है, वही रहेंं, घर से बिल्कुल बाहर ना निकले। देश के प्रधानमंत्री ने जनता के बारे में सोचते हुए अपील की। लेकिन मुझे दुख तब होता है, जब लोग उनकी अपील को नहीं मानते। निरंतर देखने में आता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते हैं।
विधायक ने कहा आज हमें अपने साथ साथ अपने पड़ोसियों का भी ध्यान रखना पड़ेगा। अगर पड़ोसी को संक्रमण हो गया तो वह पूरी कॉलोनी में फैल सकता है। इन बातों का हमें विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इस कोरोना महामारी में हमारा देश और देशों से बेहतर स्तिथि में है | आज हमारे देश की धारणा को विदेश अपना रहे है | जिस देशों में सुविधा की भरमार है वो भी कोरोना की चपेट में है , साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या भी बहुत अधिक है | आज के समय में हमारे देश का प्रभाव सभी देशों पर है |
तेजपाल सिंह नागर ने कहा की कोरोना जैसी महामारी जैसी विपत्ति हमारे देश पर आएगी, इसकी किसी को भनक ही नहीं थी। इसके बावजूद दिसंबर में चीन के वुहान में इस संक्रमण के फैलने के एक माह बाद ही भारत में पहला व्यक्ति संक्रमित मिला था। तभी मोदी सरकार इस संक्रमण को लेकर सतर्क हो गई थी। उस समय हमारे पास कोरोना की टेस्टिंग की एक मात्र लैब थी, लेकिन अब इस महामारी के पैर फैलाते ही इतने कम समय में अनेक लैब बन चुकी हैं।
हमारे पास मास्क बनाने की एक फैक्ट्री नहीं थी, लेकिन इतने दिनों में सैकड़ों की संख्या में देश में कंपनियां मास्क तैयार कर रही हैं। इस संकट में हम पीपीई, वेंटिलेटर आदि का निर्माण भी कर रहे हैं। आज के समय में हमारे पास एक लाख से ज्यादा वेंटिलेटर है, साथ ही कोरोना के मरीजों के लिए 3 लाख से ज्यादा बेड़ हमारे पास है। इस लॉकडाउन में हमारी सरकार अनेक तैयारियां कर चुकी है। अब देश के प्रधानमंत्री का ध्यान सिर्फ वैक्सीन पर है।
तेजपाल सिंह नागर ने ग्रामीणों का धन्यवाद दिया , जिसमें कई गाँवों के लोगों ने किराया माफ़ी और असहायों को मदद और खाना पंहुचा कर जो मानवीय योगदान दिया है वह अतुल्य है।
तेजपाल नागर ने कहा कि प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है, जिनका नहीं है उनकी लिस्ट देते ही उनका भी राशन कार्ड बनवाया जायेगा एवं बाहरी प्रदेशों के लोगों को भी सूखा राशन देने के लिए वह प्रयासरत हैं, इसके आलावा प्राधिकरण लगातार खाना वितरित कर रहा है जिससे कोई भी भूखा न सोये।
यमुना के नज़दीक कई किसान अनाज उगाते हैं, ऐसे माहौल में किसानों के लिए क्रय केंद्र खोले जाएँ जहाँ वह अपना अनाज बेच सकें, इसके जवाब में विधायक ने डीएम महोदय से बात की और जल्द से जल्द सेक्टर 135 के नज़दीक क्रय केंद्र खोलने की बात तय हुई।
दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा की गौतमबुद्ध नगर में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , जिसको लेकर हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री काफी ज्यादा सक्रिय है | इस मामले में लगातार जिलाधिकारी , नोडल अधिकारी समेत अधिकारीयों से वार्तालाप कर रहे है | आपने देखा होगा की योगी आदित्यनाथ खुद गौतमबुद्ध नगर जिले में आकर इस मामले में अधिकारीयों से साथ बैठक की |
गौतमबुद्ध नगर से प्रवासी मजदूर चले गए है , दादरी में बहुत सी कंपनी है जो चल रही है ,आज कर्मचारी नहीं है , उनको परेशनी है , लेकिन में कहना चाहता हूँ की इस समस्या का हल जरूर निकला है और आगे भी निकलेगा | हमारे यहाँ अभी भी कुछ प्रवासी मजदूर है , रही बात तो हमारे जिले के लोग इन सभी कंपनियों में काम करेंगे , जिससे इस समस्याओ का समाधान होगा |
ग्रेटर नोएडा में शिक्षा जगत से जुड़े टीचर और बच्चे यहाँ से चले गए है , जिसको लेकर दादरी विधायक ने कहा की कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण होने के बाद सब यही हो जाएगा | इस मामले में आज मुख्यमंत्री से बात की है | दादरी के किसानों को समस्या उतपन्न नहीं होने दी | हमारी सरकार किसानों को लेकर काफी सक्रिय है | पुलिस कमिश्नर ने किसानों को लेकर सक्रिय रही है | दादरी विधानसभा के सभी गॉवों और सेक्टरों को सेनिटाइज किए गए | गाइडलाइन के माध्यम से सभी काम शुरू हो रहे है | दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सभी समस्याओ को जल्द ही हल करने भी आश्वासन दिया है।