भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दादरी पुलिस के दरोगा पर 50 हजार रिश्वत व गांजा तस्करी का लगाया आरोप
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दादरी पुलिस के एक दरोगा पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सीओ ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि गांजा तस्करी के मामले में हिरासत में लिए युवक के बारे में पूछताछ करने पहुंचे एक अन्य युवक को पुलिस ने रात भर चौकी में बैठाकर रखा।
इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। सुबह 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ा गया। इस मामले में सीओ ने जांच कराने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, दादरी पुलिस ने बुधवार को नई आबादी से एक युवक को गांजा तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था। युवक के घर वालों के कहने पर पड़ोस में रहने वाले सरफराज मामले की जानकारी लेने रेलवे रोड पुलिस चौकी पहुंचे।
आरोप है कि वहां तैनात एक दरोगा व चिटेहरा गांव के रहने वाले पुलिस के एक मुखबिर ने सरफराज को जबरन पुलिस चौकी में बैठा लिया। आरोप है कि पुलिस व मुखबिर ने रात भर फट्टे व लाठी से सरफराज की पिटाई की। सरफराज मोटर मिकैनिक हैं। पुलिस को जब पता चला कि सरफराज सऊदी अरब जाने की तैयारी कर रहा है तो उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। इस पर उसने अपने पिता को फोन कर सूचना दी।
पिता ने मुहल्ले में कई घरों से मांगकर रुपये इकट्ठे किए और दरोगा को दिए। तब सरफराज को छोड़ा गया। सरफराज ने इसकी शिकायत बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अन्नू पंडित से की। गुरुवार को अन्नू पंडित के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता दादरी सीओ सतीश कुमार से मिले। वहां दादरी कोतवाली के एसएचओ दिनेश सिंह से कार्यकर्ताओं की बहस हो गई। इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
सीओ सतीश कुमार शर्मा ने उन्हें धारा-144 के बारे में अवगत कराया और ऑफिस आने को कहा। इसके बाद सरफराज ने दरोगा पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सीओ को लिखित शिकायत दी।
सीओ दादरी सतीश कुमार ने बताया कि सरफराज ने रेलवे रोड पर तैनात दरोगा पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। शिकायत की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता का मेडिकल कराया जा रहा है। विभाग के सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।