प्रज्ञान स्कूल में डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

प्रज्ञान स्कूल गामा 1 ग्रेटर नॉएडा में उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 आयोजन डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर व अध्यक्ष देवेन्द्र नागर के माध्यम से हुआ । मुख्यसहयोग  श्री मती रुचिका शर्मा ( प्रिंसिपल – प्रज्ञान स्कूल ) का रहा ।  इस प्रतियोगिता में मेरठ , बागपत , हापुड़ , ग़ाज़ियाबाद , मुज़फ़्फ़रनगर , अमरोहा , मुरादाबाद , रामपुर , बिजनोर , बरेली , मथुरा , आगरा , गौतमबुद्ध नगर के चयनित 125 खिलाड़ियों ने भागीदारी की । इसमें एकल व समूह नृत्य  की प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी जिलो खिलाड़ियों ने बॉलीवुड , फ़्रीस्टाईल , हिप हॉप , कंटप्रेरी , फ़ोक , व क्लासिकल डान्स स्टाइल की भिन्न भिन्न आयुवर्गों में भागीदारी की ।  यहाँ से विजेता खिलाड़ी नेशनल डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2016 गोवा में भागीदारी करने का मौक़ा मिलेगा । उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह जोहल उपस्थित रहे । मुख्य आकर्षण डान्स इंडिया डान्स के प्रसिद्ध कलाकार और ऑस्कर व राष्ट्रपति अवॉर्ड विजेता श्री कमलेश पटेल जी , श्री तेजस्वी शर्मा ( वर्ल्ड योग चैम्पियन व सोनी चैनल के प्रसिद्ध कलाकार ) , श्री प्रकाश सिन्हा जी ( टॉलीवुड कोरियोग्राफ़र , डान्स बांग्ला डान्स जी चैनल के प्रसिद्द कलाकार )
शामिल रहे ।  निर्णायक मंडल में , दिल्ली से प्रवीण भारती ( ओडीसी डान्सर ) , राहुल वार्ष्णेय ( इण्टरनेशनल ओडीसी डान्सर ) , साज़िम अंसारी ( फ़्रीस्टायल डान्सर ) , जिबरान खान ( बोलिवूड डान्सर ) मुकुल जी ( कंटप्रेरी डान्सर ) , पवन कुमार (हिपहॉपर ) इस प्रतियोगिता को कामयाब करने के लिए ग्रेटर नॉएडा से मुकेश  शर्मा जी , राजकुमार भाटी जी , मनजीत सिंह , अशोक श्रीवास्तव , मुकेश दक्ष , आदि शामिल रहे ।विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है  ग्रुप डान्स विजेता – सीनियर डान्स ग्रुप में
प्रथम स्थान गौतम बुद्ध नगर डान्स स्पोर्ट्स टीम  दूसरा स्थान , बरेली डान्स स्पोर्ट्स , तीसरा स्थान , मुरादाबाद डान्स स्पोर्ट्स टीम ,
जूनियर ग्रुप डान्स विजेता – प्रथम स्थान मेरठ डान्स स्पोर्ट्स टीम , दूसरा स्थान , हसनपुर ( अमरोहा ) , तीसरा स्थान – गौतमबुद्ध नगर डान्स स्पोर्ट्स टीम ,
 यू पी डान्सिंग सूपर मोम का ख़िताब
प्रथम स्थान – श्री मती सीमा गर्ग ( मेरठ )
दूसरा स्थान – श्री मती सोनू सिंह ( ग़ाज़ियाबाद )
तीसरा स्थान – श्री मती लवीना शर्मा ( गौतम बुद्ध नगर )
चौथा स्थान – श्रीमती सपना यादव ( गौतम बुद्ध नगर )
पाँचवा स्थान – श्री मती ललिता ( गौतम बुद्ध नगर )
छठा स्थान – श्री मती गीता सेनी ( मुरादाबाद )
एकल डान्स में – श्रेया मंगल , अर्नवी श्रीवास्तव , रिया वी सिंह , सुभंगी शर्मा , राधिका बंसल , आँचल सेंगर , कल्याणी , नेंसी , सुहानी यादव , निकिता , आदित्य राज , सौंदर्य , सुप्रिया , आयुशी जैन , जयरा , कर्तव्य , अक्षरा , अर्पित , प्रिन्स भारती , श्रुति , आदि खिलाड़ियों ने अपने अपने ज़िले का नाम रोशन किया ,
सभी विजेता खिलाड़ी नेशनल डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता २०१६ के लिए चयनित किए गए ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.