स्वर्गीय जग्गू सिंह प्रमुख की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन !

Ashish Kedia

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा

स्वर्गीय जग्गू सिंह प्रमुख मुर्शदपुर की तृतीय पुण्यतिथि पर पहला विशाल दंगल का आयोजन मुर्शदपुर ग्रेटर नोएडा में किया गया।
दंगल के आयोजक सतबीर सिंह भाटी ने बताया कि यह विशाल दंगल इस क्षेत्र के समाज सेवी आर्यसमाजी स्व श्री जग्गू सिंग प्रमुख जी की याद में किया गया इस दंगल का मकशद क्षेत्र के युवाओ को कुश्ती के प्रति प्रेरित करना व क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने के लिए किया गया और बताता की यह विशाल दंगल हर वर्ष किया जायेगा

दंगल में 500 रु के इनाम से कुश्ती शुरू हुई और 1100 , 2100, 5100, 11000, 21000, 31000, और 51000 रु की कुश्ती कराई गई
51000 रु की इनामी कुश्ती मस्तु पहलवान अखाड़ा प्रकाश पहलवान और अजय गुर्जर पहलवान इंदर अखाडा के बीच हुई। आखिरी 51000 इनामी बड़ा मुकाबला बराबरी पर छूटा।

इस विशाल दंगल के मुख्य अतिथि एमएलसी नरेंद्र भाटी जी ,व हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान , राजकुमार पहलवान जी रहे इस बारे में विनोद कसाना ने बताया कि इसमें देश के छोटे बड़े 200 से ज्यादा पहलवानो ने इस दंगल में भाग लिया इस दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती 51000 रुपए की कराई गई ।

इस मौके पर यशराज सिंह शास्त्री, हंसराज सिंह एडवोकेट, धर्मवीर सिंह भाटी, रघुराज प्रधान, संजय भाटी, सतीश प्रधान ,प्रकाश पहलवान, सुनील कोच ,धर्मराज भाटी , विनोद कसाना ,जतन भाटी , ओमपाल भाटी, मंजी भाटी, संकी भाटी,ओमबीर प्रधान, वनीश प्रधान, के के शर्मा, सत्ते नागर गुलाब पहलवान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.