नोएडा : (18/07/2019) जनपद पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के बावजूद क्राइम पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बदमाश बेखौफ होकर दिन या रात में अपराध की घटना को अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर हो जाते है और पुलिस प्रशासन लकीर पीटता रह जाता है।
सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट में रहने वाले आरडब्लूए के अध्यक्ष ओपी यादव पर बीती रात बदमाशों ने तेज धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमे ओपी यादव बुरी तरह से
जख्मी हो गए । जिनको तुरंत ही नजदीक के सेक्टर 34 में स्थित मानस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है ।
आज सुबह जैसी ही लोगो को हमले की जानकारी मिली तो सेक्टर 34 के मानस हॉस्पिटल के सामने सैकड़ो लोगो का ताँता लग गया । शहर में बढ़ते अपराध को लेकर लोगो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा गया। फोनरवा के तमाम लोग व शहर के तमाम सेक्टरों के आरडब्लूए के लोग ओपी यादव के हालचाल जानने के लिए इकत्रित होने लगे।
वही, पुलिस प्रशासन की तरफ से एसपी सिटी विनीत जायसवाल , सीईओ 2 अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुँचे और आईसीयू में भर्ती ओपी यादव का हालचाल जाना एवं उनसे बात करने की कोशिश भी की। साथ ही ओपी यादव की पत्नी रजनी यादव को सांत्वना देते हुए निष्पक्ष जाँच करने का आश्वाशन दिया।
फोनरवा व अन्य सेक्टरों से आये लोगो ने एसपी सिटी से मिलकर शहर के अंदर बढ़ते क्राइम को लेकर काफी वाद-विवाद भी किया।
वही टेन न्यूज़ से बात करते हुए ओपी यादव की पत्नी रजनी यादव ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई साथ ही निष्पक्ष जाँच की मांग भी की।
तो दूसरी तरफ फोनरवा चुनाव लड़ रहे तीसरे पैनल के सुखदेव शर्मा ने टेन न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि शहर में क्राइम अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है , पुलिस प्रशासन क्राइम रोकने में फेल हो रह रहा है , आज हमारे साथी पर जानलेवा हमला हुआ। जो पुलिस प्रशसन के लिए बड़ी शर्मनाक बात है।
फोनरवा के मौजूदा अध्यक्ष एनपी सिंह ने हमले की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि शहर में बढ़ रहा क्राइम काफी चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और हमारी मांग है जो कोई दोषी है उसको जल्द सजा मिले।
फोनरवा का चुनाव लड़ रहे दूसरे पैनल के योगेंद्र शर्मा ने कहा, ये काफी दुःख का समय है । हमारे सबसे प्रिय साथी पर जानलेवा हमला हुआ है। हम उनके स्वास्थ की कामना करते है और इस घटना को लेकर कोई राजनीती ना हो ,साथ ही पुलिस से यही उम्मीद करते है कि वो निष्पक्ष जाँच करेगी और दोषियों को जल्दी पकड़ा जाए।
आपको को बता दें कि फोनरवा चुनाव का इस समय प्रचार चल रहा है और 21 जुलाई को चुनाव होना हैं , और ओपी यादव दूसरे पैनल से वाइस प्रेजिडेंट के पद पर चुनाव लड़ रहे है , वही पुलिस भी इस घटना को चुनावी रंजिश समेत अन्य पहलुओं से देखने की कोशिश कर रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.