कोरोना : दिल्ली में रोजाना 80 से ज्यादा हो रही मौतें , 9 हज़ार के पार पहुँची संख्या

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है , दिल्ली में 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के कारण 86 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण 9260 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में 24 घंटों में 4006 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

 

वहीं 24 घण्टे के अंदर 5036 लोगों डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अभी कुल पॉजिटिविटी रेट 9.05 प्रतिशत है। जबकि पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत दर्ज की गई है।

 

दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 58456 कोरोना जांच की गई हैं। इसमें 30297 आरटी-पीसीआर जांच और 28159 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 63,46,521 कोरोना जांच की गई हैं।

 

 

दिल्ली में अब तक कुल 5,74,380 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से कुल 5,33,351 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से राजधानी में अब तक कुल 9,260 मौतें हुई हैं। दिल्ली में अभी कुल 31,769 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 19400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अभी कुल 5669 कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.