बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष समेत 18 लोग हुए कोरोना वायरस के शिकार , कार्यालय को किया बंद 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , साथ ही नेता इस वायरस के होते जा रहे है | आपको बता दे की बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है | वही कुछ दिनों पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना की चपेट आ चुके है |

इस मामले की जानकारी के मुताबिक बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष को हल्का बुखार था , जिसको लेकर उन्होंने कोविड 19 का टेस्ट कराया , जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है , लेकिन फिर भी उनकी तबियत ठीक नहीं रही है , जिसके बाद उन्होंने फिर से टेस्ट करवाया , जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |

खासबात यह है कि आदेश गुप्ता के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में काम कर रहे कई अन्य लोगों में भी वायरस का संक्रमण पाया गया है , जिसके बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है. बताया गया है कि बीजेपी कार्यालय का सैनेटाइजेशन किया जाएगा |

बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया की पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है. उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से क्वारंटाइन हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले |

बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं , जिसके चलते आज कार्यालय बंद रहेगा और सैनेटाईजेशन का कार्य किया जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.