ट्रांजिस्टर बम धमाका: 59 में से 30 आरोपी बरी, दिल्ली-यूपी व हरियाणा में हुई थी 49 की मौत

Rohit Sharma

Galgotias Ad

New Delhi : दिल्ली में 1985 में हुए ट्रांजिस्टर बम धमाकों में 35 साल बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कुल 59 आरोपितों में से 30 को बरी कर दिया है, साथ ही जांच एजेंसियों पर सवाल भी उठाए हैं।

दरअसल 10 मई, 1985 की शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुए धमाकों पर अपने फैसले में दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई है।

साथ ही कोर्ट ने कहा कि बम धमाकों के मामले में की गई जांच कई खामियां थी साथ ही कार्रवाई एकतरफा और बेवजह थी।

आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में ट्रांजिस्टर बम धमाकों में कुल 49 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 127 लोग तो केवल दिल्ली में घायल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.