स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए प्रस्तावित स्थल का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने लिया जायजा , पढ़े पूरी खबर
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में लगातार विकास के कार्य चल रहे है , वही दिल्ली सरकार की सभी परियोजनाएं धरातल पर नज़र आनी शुरू हो गई है , खासबात यह है की सभी परियोजनाओं को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री समेत दिल्ली सरकार के मंत्री मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे है |
इसी कड़ी में दिल्ली सरकार मुंडका में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण करने जा रही है , जिसको लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमीन का मुआयना किया |
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन करेगी | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना है कि हम अपने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं प्रशिक्षण प्रदान करें|
अगर हमने ऐसा कर दिखाया, तो हमारी खेल प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक मैडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगी |
सिसोदिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण और सुविधाओं का स्तर इतना उन्नत हो कि अच्छी से अच्छी खेल प्रतिभाएं भी इसमें आकर अपना विकास कर सकें. एक बार यह सपना साकार होते ही आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक गोल्ड मैडल लाने में भारत को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी |