ग्रेटर नोएडा : आसमान से गिरा रोबोट के आकार का गुब्बारा, आसपास के इलाके मे मचा हडकंप

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पारसौल गांव के नजदीक शनिवार को आसमान से रोबोट की आकृति का गुब्बारा गिरा। गुब्बारा गिरने से आसपास के क्षेत्र में भीड़ लग गई।

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सावधानीपूर्वक गुब्बारे का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि शनिवार सुबह कुछ लोगों ने आसमान में रोबोट की आकृति का गुब्बारा उड़ता देखा। कुछ समय तक लोग इसे एलियन समझते रहे। यह गुब्बारा पारसौल गांव की पुलिया के नजदीक झाड़ियों में गिरा।

पानी में झाड़ियों के बीच खड़े रोबोटनुमा आकृति की गर्दन हिल रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक इस रोबोटनुमा गुब्बारे को छूने का साहस नहीं जुटा सकी। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

काफी देर तक इसका निरीक्षण करने के बाद कोतवाली में तैनात एसआई अविलश कुमार त्यागी और दारोगा सौरभ दुबे ने रोबोट को छुआ तो, गुब्बारा निकला। गुब्बारे का ऊपरी हिस्सा हवा में उड़ गया। पुलिसकर्मियों ने गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.