दिल्ली : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का प्राइवेट स्कूलों को सख्त निर्देश, फीस बढ़ाई तो होगी कार्रवाई
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पैनेडेमिक एक्ट और दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत कुछ नए प्रावधान जारी किए गए हैं |
साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी निजी स्कूल को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है , उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी स्कूल एक साथ तीन महीने की फीस की मांग नहीं करेगा | साथ ही कहा कि जो स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करेगा , उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी |
डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा देनी होगी | कुछ स्कूलों द्वारा विद्यालय बंद होने के बाद भी ट्रांसपोर्टेशन फीस लेने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं लेगा |
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था और शिक्षा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं , उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार 90 लाख लोगों को मुफ्त में राशन दे रही है |
सिसोदिया ने कहा कि हमने ऐसा कभी भी दौर नहीं देखा जो पूरी दुनिया में आया है | दिल्ली सरकार बहुत फूंक फूंककर काम कर रही है, लोगों को रोज़ाना लंच कराया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि नब्बे लाख लोगों को फ्री राशन भी दिया जा रहा है |
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना की वजह से इकोनॉमी और एजुकेशन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं | दिल्ली सरकार ने एजुकेशन के लिए सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास शुरू की हैं और दिल्ली में प्राइवेट स्कूल संस्थाओं द्वारा चलाए जायेंगे और नॉनप्रॉफिटेबल होंगे, लेकिन बहुत से प्राइवेट स्कूलों से खबर आई है कुछ स्कूल ने फीस नहीं आने की वजह से उसका छात्र का नाम ऑनलाइन क्लास से हटा दिया है |
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी प्राइवेट स्कूल को फीस बढ़ाने की जरूरत नहीं है और कोई भी स्कूल बिना सरकार की अनुमति से फीस नहीं बढ़ा सकता और कोई स्कूल तीन महीने की फीस चार्ज नहीं करेगा और केवल ट्यूशन फीस लेगा | अगर कोई बच्चा फीस नहीं दे पा रहा है उसका नाम ऑनलाइन क्लास से नहीं काटेगा , साथ ही कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस चार्ज नहीं करेगा |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.