दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम की तारीख की ऐलान , पढें पूरी खबर
Rohit Sharma
नई दिल्ली:– दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असाइमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के लिए नियम जारी किए हैं।
इन निर्देशों में सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के स्कूलों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण वाले किसी भी स्टूडेंट को कक्षाएं अटेंड करने या परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
दरअसल दिल्ली सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 18 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स पैरेंट्स से अनुमति लेने के बाद कॉलेज आ सकते हैं लेकिन नए निर्देशों के मुताबिक उनके भीतर कोविड-19 संक्रमण का कोई लक्षण नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू हो रही हैं और 15 अप्रैल तक चलेगीं। वहीं 12वीं की यह परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम 15 अप्रैल तक चलेगीं।