दिल्ली सरकार ने पलायन कर रहे लोगों से रुकने की अपील , मनीष सिसौदिया ने कहा – पूरी है व्यवस्था

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– लॉकडाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी बढ़ी हुई है , उनके पास ना तो रोजगार हैं और ना ही खाने के पैसे. ऐसे में वो पैदल ही वापस घर लौट रहे हैं | दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर आज हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे , जिसके बाद एक तरफ यूपी सरकार ने उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है तो वहीं दिल्ली सरकार भी डीटीसी बसें भेज रही हैं |

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भी उन्हें घर भेजने के लिए डीटीसी बसें दे रहे हैं , हालांकि मैं उनसे अपील करूंगा कि वो जहां हैं वहीं रुकें ,  क्योंकि पूरे देश में अभी लॉकडाउन है |

साथ ही उन्होंने कहा की दिहाड़ी मजदूरों को रहने और खाने की हो रही दिक्कतों के बीच दिल्ली में स्कूलों के कमरे को ही फौरी नाइट शेल्टर बनाया जा रहा है | आपको बता दे कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज आईपी एक्सटेंशन स्थित एक ऐसे ही सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंड्री स्कूल का दौरा किया |

जहां पर इस तरह के मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है | सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के 600 स्कूलों में खाना भेजा जा रहा है , जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है वो दिल्ली के सभी स्कूलों में जाकर रह सकते हैं |

खासबात यह है की देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 900 के पार चली गई है. जबकि अब तक इस वायरस से 20 लोगों की जान गई है | केरल में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.