दिल्ली में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्यवाही , 831 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी , 2 गिरफ्तार

Rohit sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है । इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है , मामला बुद्ध विहार इलाके का है।

 

 

कहा जा रहा है कि बुद्ध विहार इलाके में अवैध तरीके से गुटखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

खबर है कि जीएसटी विभाग ने 831 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। दिल्ली के जीएसटी कमिश्रर शुभागता कुमार के मुताबिक, फैक्ट्री के गोदाम से बड़े पैमाने पर गुटखा, तम्बाकू, गुटखा बनाने का सामान और मशीनें बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब सवा 4 करोड़ है. इस फैक्ट्री में 65 मजदूर काम करते हैं. इस फैक्ट्री से गुटखा कई राज्यों में सप्लाई होता है।

 

 

फैक्ट्री मालिक बिना टैक्स दिए लगातार गुटखा सप्लाई कर रहा था. फैक्ट्री कहीं से भी रजिस्टर्ड नहीं थी और न ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की जानकारी कहीं दी गयी थी।

 

 

फैक्ट्री मालिक को जीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 2 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली जीएसटी विभाग ने इस फाइनेंसियल ईयर में अब तक 4327 करोड़ की जीएसटी चोरी का भंडाफोड़ किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.