दिल्ली के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पतालों में औचक निरीक्षण , बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

Ten News Network

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के इलाज की सुविधाओं का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि लगातार अस्पतालों का औचक दौरा किया जा रहा है, जिससे डॉक्टर लापरवाही न कर सके।

 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में उपमुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से बातचीत कर व्यवस्था का जायजा लिया और उसके बाद वहां एडमिट मरीजों से और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। वर्तमान हालात को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में 400 बेड्स बढ़ाने के आदेश दिए।

 

सिसोदिया ने कहा कि हमारे डॉक्टर और सभी मेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात लोगों की जान बचा रहे है, हमें उन पर गर्व है। हम उनके जज़्बे को सलाम करते हैं।

 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की ये युद्धकाल है। और इससे लड़ने के लिए दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें कोरोना से साथ मिलकर लड़ना है। उन्होंने लोगों लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.