त्योहारों को लेकर बाजारों में रौनक, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Ten News Network

Galgotias Ad

केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। दिवाली का त्योहार नज़दीक है और इसे लेकर खरीदारी के लिए दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ रही है । इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है । ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले वक्त में दिल्ली की स्थिति खराब हो सकती है।

सोमवार को बड़ी संख्या में लोग चांदनी चौक बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे। इस दौरान ना तो दुकानदार और ना ही ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। वहीं भीड़ की वजह से बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। चांदनी चौक कि ये तस्वीरें काफी डरावनी हो सकती है सोशल डिस्टेंसिंग का ना हीं पालन हो रहा है और ना हीं सभी लोग मास्क लगा रहे हैं।

सरकार और प्रशासन के तरफ से बड़े बड़े होर्डिंग और बैनर जरूर लगें है सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर लेकिन लोगों को न तो कोई खौफ है और ना हीं कोई डर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.