नई दिल्ली :– दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया, जिसको पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। जी हाँ दिल्ली पुलिस ने एक फ़र्ज़ी आईएएस को गिरफ्तार किया है ।
खासबात यह है कि ये आरोपी पहले भी नोएडा में फ़र्ज़ी आईपीएस अधिकारी बनकर वारदात को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा भी नोएडा पुलिस ने किया था , आरोपी जेल से छूटने के बाद दिल्ली में आईएएस बनकर दिल्ली में वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, दिल्ली में खुद को आईएएस अफसर बताकर फर्जी चेक के जरिए शोरूम से डेढ़ लाख रुपये का मोबाइल खरीदने का प्रयास कर रहा शख्स दबोचा आरोपी 40 वर्षीय अभय बहल के पास से फर्जी चेकबुक भी बरामद हो गई है।
दक्षिण जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 19 जून को हौज खास थाने की पुलिस को सूचना मिली कि साउथ एक्स-2 की रिंग रोड स्थित एक मोबाइल शोरूम में एक व्यक्ति पहुंचा है जो खुद को आईएएस अफसर बता रहा है और 1.40 लाख रुपये का मोबाइल खरीदकर फर्जी चेक थमा रहा है।
पुलिस की टीम ने शोरूम पहुंचकर जांच की तो पता चला चेक फर्जी है। आरोपी के पास से एक फर्जी चेक बुक भी बरामद हुआ, जो बिना नाम का था। आरोपी के आईएएस अफसर होने का दावा भी झूठा निकला। ये आरोपी पहले भी नोएडा में फ़र्ज़ी आईपीएस अधिकारी बनकर वारदात को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा भी नोएडा पुलिस ने किया था , आरोपी जेल से छूटने के बाद दिल्ली में आईएएस बनकर दिल्ली में वारदात को अंजाम दिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी अभय बहल ने सुबह मोबाइल शोरूम कंपनी का जीएम बनकर मैनेजर के पास फोन किया था और कहा था कि शाम में एक आईएएस अधिकारी चेक से मोबाइल खरीदने आएंगे, उन्हें मोबाइल दे देना। फिर, वह खुद शाम को आईएएस अधिकारी बनकर पहुंच गया और फर्जी चेक से मोबाइल खरीदने का प्रयास करने लगा।