अजय बरवाला गैंग के दो शार्पशूटरों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार , कई वारदातों को दे चुके है अंजाम
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली:– दिल्ली में बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है, इस अभियान में करीब 2 दर्जन से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हो चुके है।
साथ ही पुलिस को एक से बढ़कर एक कामयाबी हासिल हुई है, जी हाँ दिल्ली पुलिस ने 2 लाख का ईनामी बदमाश को भी इसी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर चुके है ।
वही इस अभियान की कड़ी में अजय बरवाला गैंग के दो शार्पशूटरों को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो देसी कट्टे और चार गोलियां बरामद की गईं हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान उन्हें पता चला है कि दोनों शार्पशूटर विजय विहार थाना क्षेत्र में एक हत्या की साजिश रच रहे थे।
पुलिस को यह सूचना मिली तो उसने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इन दोनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इन अपराधियो के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है ।