नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , अंजलि मर्डर का किया खुलासा
PHOTO,VIDEO,STORY-JITENDER PAL- TEN NEWS
नॉएडा में बीते 31 मई को हुए सोफ्टवेयर इंजिनियर अंजलि हत्याकांड में नॉएडा पुलिस ने खुलासा करते हुए अंजलि के प्रेमी अश्वनि यादव को अरेस्ट किया है पुलिस की माने तो 2012 से पढाई के दौरान अंजलि और अश्वनी में दोस्ती शुरू हुई और समय के साथ साथ ये दोस्ती और गहरी हो गयी लेकिन पढाई के बाद अंजलि की एक मोबाईल कम्पनी में जॉब लग गयी वही बिजनेस में अश्वनि फेल हो गया था जिसके बाद अंजलि अश्वनि से दूर होने लगी और अश्वनि से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कही जिससे गुस्साए अश्वनि ने अंजलि को ठिकाने लगाने के मकसद से 31 मई की सुबह उसके घर में पहुचा और अंजलि की गोली मार कर हत्या कर दि.
पुलिस की माने अश्वनी और अंजलि, लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में साथ साथ पढ़ते थे ।अश्वनी बीबीए में और अंजलि बीटेक की स्टूडेंट थी।दोनो में दोस्ती थी जो प्यार में बदल गयी थी।। अंजलि की नौकरी नोएडा की लावा कंपनी में लग गई थी,वहीँ अश्वनि पढाई में फेल हो गया और फिर शो रूम में नौकरी करने लगा इधर अश्वनि का चाल चलन सही न होने के चलते अंजलि की मौसी ने भी कई बार अंजलि को अश्वनि से दूर रहने को कहा था .
वीओ—अंजलि अब अश्वनि से दूर होने लगी और अपने रिश्ते खत्म करने की बात कही लेकिन अश्वनि को लगने लगा की अंजलि और उसके बीच कोई और लड़का आ गया है जिसकी वजह से अंजलि उस से दूर जा रही है ३० मई को भी दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी बहस हुई ,जिसके बाद 31 मई को एक बार फिर दोनों ने मिलने का फैसला लिया लेकिन अश्वनि के इरादे कुछ और ही थे वो अपने साथ देशी पिस्टल लेकर आया हुआ था ,जब बातचीत के दौरान अंजलि ने रिश्ते हो खत्म करने की बात कही तो उसने अंजलि पर गोली चला दी और फिर अपने आप को भी मारने का प्रयाश किया लेकिन पिस्टल में गोली फस जाने के चलते वह खुद को नहीं मार सका और अंजलि को वहीँ मरा हुआ छोड़ कर अपने बुआ के घर जिला मैनपुरी में आकर छिप गया ,पूछताक्ष में अश्वनि ने बताया की अंजलि ने उसे उस लड़के का नाम नहीं बताया जो उनके बीच आ गया था क्योंकि अश्वनि उसे भी मारने की फ़िराक में था फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी अश्वनि यादव को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है वहीँ अश्वनि के एक दोस्त जिसने पूरी वारदात में उसका साथ दिया था उसकी तलाश कर रही है