प्राधिकरण के रवैये के आगे हारा योगी सरकार का फरमान, गड्ढों से भरी जलमग्न सड़कों पर चलने को मजबूर हैं नोएडा वासी
ROHIT SHARMA
NOIDA : योगी सरकार ने हरकत में आती ही एलान किया था कि आने वाली 15 जून तक सूबे की सारी सड़को को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन यूपी के विकास की विण्डो कहे जाने वाले नोएडा की तो हकीकत ही कुछ और है लगता है यहां के प्रसाशन को कोई फर्क नही पड़ता चाहे सूबे का सीएम कुछ भी कहे ।
तभी तो अब तक नोएडा सड़के गड्ढे मुक्त नही हो पाई।ये भी तब जब आज जून की आखिरी तारीख नजदीक आ गयी है | लेकिन शहर के कई इलाके अभी भी ऐसे है जहाँ सड़कों पर अभी भी गड्ढे है लेकिन शहर के अधिकारी अभी भी लापरवाह है |
जो सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं उन पर भी बारिश के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है और पानी भरा हुआ रहता है जिससे कि सड़के टूट जाती है ।
लोगो का कहना है कि नालो का पानी निकल कर सड़को पर आ जाता है जिससे कि सड़के टूट जाती है और प्रसाशन उसकी अनदेखी करता है और अभी काफी सड़के ऐसी है जो खस्ताहाल पड़ी हुई है। मानसून शहर में दस्तक दे चुका है और मौसम विभाग के अनुसार पूरे हफ्ते ही बारिश की स्थिति बनी रहेगी . ऐसे में इन गड्ढों से भरी और जलमग्न सड़कों पर चलना नोएडा वासियों के लिए बेहद मुश्किल होता जा रहा है. वादे, आश्वासनों और घोषणाओं के बीच अब देखना होगा की कब तक ये टूटी हुई सड़को की शक्ल बदल पाती है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.