एमब्लेज इन्फो सलूशन का निदेशक गिरफ्तार , 37 अरब का था घोटाला

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

TEN NEWS LOGO

नॉएडा में 37 अरब के लाइक फर्जीवाडा करने वाली कम्पनी अब्लेज इन्फो  सलूशन के मास्टर माइड अभिनव मित्तल के पिता और कम्पनी के डायरेक्टर सुनील मित्तल को यूपी एसटीऍफ़ ने गाजियाबाद से देर रात गिरफ्तार किया है ,आपको बता दे की लाइक के बहाने देश भर से अरबो की धोखाधड़ी करने वाले कम्पनी के खुलासे के बाद से ही हापुड़ में छोटी से दुकान चलाने वाले और अब्लेज में डायरेक्टर सुनील मित्तल फ़रार था ,

सुनील की गिरफ्तारी के बाद मामले में और खुलासे होने की संभावना है वहीँ अनुभव की पत्नी अभी भी फ़रार है. नॉएडा सेक्टर 63 स्थित अब्लेज इन्फो  सलूशन फर्जीवाड़े में यूपी एस टी ऍफ़ को एक और सफलता हाथ लगी है जब 3700करोड़ के सोशल ट्रेड स्कैम में यूपी एसटीएफ ने बीती  रात कम्पनी के एक और डायरेक्टर  सुनील मित्तल को नवयुग मार्केट, ग़ाज़ियाबाद सेगिरफ्तार किया इनके खिलाफ़ नॉएडा के थाना फेज थ्री ,थाना सूरजपुर समेत देश के कई जगहों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है ,



यूपी एस टी ऍफ़ द्वारा इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद जहाँ अनुभव मित्तल और उसके 3 साथी गिरफ्तार हो गए थे वहीँ अनुभव के पिता सुनील मित्तल और अनुभव की बीवी आयुषी मित्तल फ़रार चल रहे थे,ये दोनों भी फर्जीवाड़े की इस कम्पनी में डायरेक्टर हैं , जिसमें देर रात सुनील मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके खिलाफ़ धारा 420/467/468/471/120बी/34 आईपीसी 3/4 मनी सर्कुलेशन ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था .एस टी ऍफ़ ने बताया की जनवरी में अनुभव ने अपने पिता और कम्पनी के डायरेक्टर सुनील मित्तल के बैंक अकाउंट में पांच करोड़ रूपये भी ट्रांसफर कराये थे .


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.