जिलाधिकारी ने हटाई नीली बत्ती , मोदी जी के अभियान का असर

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के सीएम माननीय योगी आदित्यनाथ जी की भावना  को दृष्टिगत रखते हुए अपनी गाड़ी से नीली बत्ती को उतार दिया है।

वहीं जिला के सभी अधिकारियों से अपील की,कि उनके द्वारा दी गई नीली बत्ती को तत्काल प्रभाव से अपनी गाड़ी से उतार दें। जिलाधिकारी के इस अच्छी प्रवृति को देखते हुए।  इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया अबतक जो प्रचलित शासनादेश था उसके अनुसार डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट, एसएसपी, इंफॉर्मेंट ऑफीसर्स नीली बत्ती लगा सकते थे। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री और सूबे के सीएम माननीय योगी आदित्यनाथ की भावना को दृष्टिगत से वीआईपी कल्चर इन बत्तियों से जब प्रतिबंधित होता है। और सर्वोच्य स्तर पर ये भावना है, कि ये नही होनी चाइये तो इस भावना का सम्मान करते हुए सभी को अनुशरण करना चाहिए। शासनादेश अभी प्रसेक्षित है। और परीक्षण के बाद जो सही है वो सही जो गलत है उंसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। लेकिन  हमे सर्वोच्य शासनादेश की इस भावना का आदर करना चाहिए। हम उनके प्रतिनिधी है उनके अधीन कार्यरत हैं। उनका स्वभाविक रूप से अनुशरण करना हमारा पहला कर्तव्य बनता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.