राजकीय कन्या इण्टर काॅलिज का औचक निरीक्षण करते :डीएम एनपी सिंह

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

उत्तर प्रदेष के मुख्य सचिव दीपक सिंघल के द्वारा षिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं अध्यापकों की स्कूलो में समय से उपस्थिति हो इसके लिए समस्त जिलाधिकारियों को स्कूलों में औचक निरीक्षण के आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये है। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा ग्राम बादलपुर पॅहुच कर वहाॅ स्थापित मायावती राजकीय कन्या इण्टर काॅलिज का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य कक्ष में पॅहुच उपस्थिति पंजिका मंे अध्यापकों की उपस्थिति की जाॅच की जिसमें दो अध्यापक अवकाष पर पाये गये अन्य सभी अध्यापक उपस्थिति थें। तत्पष्चात् जिलाधिकारी अग्रेजी विषय की कक्षा दस में पहॅुचे और वहाॅ पर पढाई के सम्बन्ध में गुणवत्ता की जाॅच की श्री सिंह के द्वारा इस कक्षा में बच्चांे के साथ बैठकर अध्यापक द्वारा पढाये जाने से सम्बन्धित गहनता से जाॅच की जिसमे पाया गया कि बच्चों का स्तर कक्षा दस के समकक्ष प्रदर्षित नही हो रहा है। कक्षा अध्यापक के द्वारा पढाये जाने का तरीका सही पाया गया और कक्ष अध्यापक अनीता जैन एवं प्रधानाचार्य रितू गोयल ने बताया कि बच्चों के द्वारा घर पर ज्यादा टी0वी0 देखने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिसके कारण बच्चों का पढाई से ध्यान भटक रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी बच्चांे से बात करते हुये उनके भविष्य में पढाई के महत्व को गहनता के साथ समझाया जिस पर सभी बच्चांे ने जिलाधिकारी को आष्वस्त किया अब उनके द्वारा अपनी पढाई पर विषेष ध्यान दिया जायेगा ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सकें।जिलाधिकारी ने काॅलिज में स्थापित लैब का भी स्थलीय निरीक्षण किया और वहाॅ पर सफाई व्यवस्था मानको के अनुरूप नही पायी गयी, इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देष दिये कि लैब को स्वच्छ बनाया जाये ताकि बच्चें मन लगाकर अपना प्रक्टिकल कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा यहाॅ पर वितरण हो रहें मिड मिल की भी जाॅच की गयी, जिसमें आज बच्चो को रोटी सब्जी और फल में केला वितरण होना पाया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को अवाष्यक दिषा निर्देष दिये कि उनके द्वारा बच्चों को पूर्ण निष्ठा से षिक्षा ग्रहण करायी जाये ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सकें।जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेष श्री दीपक सिंघल के निर्देष पर जनपद के 15 अधिकारियों के माध्यम से 30 स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया गया है। जिसमें अनुपस्थित पाये जाने पर 4 अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है और एक अध्यापक को कारण बताओं नोटिस तथा एक का स्पष्टीकरण माॅगा गया है। निलम्बित अध्यापकों में कानीगढी से सहायक अध्यापक नीलम राघव, साकीपुर से षारदा, लडपुरा से सम्बुल वानों तथा छलेरा से रजिया बानों सम्मलित है। राजपुर से अंषु को कारण बताओं नोटिस तथा छलेरा की आरती सिंह को देरी से आने पर स्पष्टीकरण माॅगा गया है।  श्री सिंह ने बताया कि षिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं अध्यापकों की स्कूलों में समय से उपस्थित दर्ज कराने के उद्देष्य से आगे भी इसी प्रकार औचक रूप से स्कूलों के निरीक्षण कराये जायेगंे
Leave A Reply

Your email address will not be published.