DM N P SINGH GAUTAM BUDH NAGAR : SENSITIVE POLLING BOOTHS HAVE BEEN IDENTIFIED

NOIDA ROHIT SHARMA

यूपी चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी को है जिसके लिए गौतमबुद्ध नगर में भी 11 फरवरी को मतदान किया जायेगा इसी को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली ही ताकि जिले में सही तरीके से मतदान कराये जा सकें ,जिलाधिकारी ने सुरक्षा ,प्रत्याशियों खर्चे ,वोट करने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी कई मुद्दों पर टेन न्यूज की टीम से विस्तार में बात की     टेन न्यूज से बात करते हुए जिलाधिकारी ने जिले की जनता से अपील की ,कि आप धर्म, जाति ,भय पैसो और प्रलोभन  आदि जैसे मुद्दों से हट कर अपने नैतिक आधार पर मतदान करें ताकि जिन शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान दी है उनके सपने सच हो सकें और 11 फरवरी को होने वाले मतदान में अवश्य भाग ले और नैतिक मतदान करें ताकि आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके ,  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयरियां चल रही है मंगलवार से प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है सभी लोगों को परिशिक्षण भी दिया जा रहा है , वही दिव्यांग मतदाताओं के लिए आंगनवाड़ी ,एनसीसी और एनएसएस स्कॉउट गाइड भी मदद को उपलब्ध रहेंगे ,सभी 770 केंद्रों में पहले दिव्यांगों को वोट देने दिया जाये का भी प्रयास रहेगा युवाओ और नए वोटरों के लिए ,नयी सोसायटियों के लिए  अलग से भी मतदान केंद्र बनाये गए हैं सभी निर्देशों का सही से पालन किया जाएगा  वहीँ बल्क मैसेज को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों से बात  कर सभी को मैसेज दिया है की कोई धर्म जाति के नाम पर वोट की अपील ना करें ,अगर कोई बल्क मैसेज भेजता है तो उसकी परमिशन लेनी पड़ेगी सोसल मिडिया के माध्यम से कोई भी प्रचार करता है या कोई अफवाह आदि फैलता है तो उस पर भी हमारी नजर रहेगी  संवेदनशील मतदान केंद्र है उनकी सूचि बना ली  और ऐसे कई लोगों को भी चिन्हित कर लिया है जो वोटरों को परेशान कर सकते है उनके खिलाफ करवाई कर दी गयी है 30 कंपनियां पैरामिल्ट्री फ़ोर्स भी शहर में आ रहीं है ताकि कोई चुनाव में गड़बड़ ना कर सके

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.