DM N P SINGH : STERN ACTION AGAINST THOSE OFFICERS NOT FOLLOWING RULES OF ELECTIONS

NOIDA ROHIT SHARMA

आदर्श आचार संहिता को लेकर डीएम ने एक मीटिंग रखी, जिसमें चुनाव सम्बंधित सभी अधिकारों और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।  डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए और साथ में पार्टी प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि अगर कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 3 विधानसभा सीट है(जेवर, दादरी ,नॉएडा), जहाँ पर 11 फ़रवरी को  वोटिंग होनी है। कुल मतदाताओं की बात करें तो जिले में 1275394 मतदाता है, जिसमें पुरुषों की संख्या 718839 है और महिला मतदाताओं की संख्या 556454 है। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओ की संख्या 1252266 थी। 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 1242 मतदान स्थल होंगे और 480 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशाशन ने इस बार मतदाताओं की सहूलियत के लिए एक एप्लीकेशन ‘know your booth’ को तैयार किया है, जिसकी मदद से मतदाता अपने बूथ की जानकारी गूगल मैप के जरिये ले सकेंगे। वही मतदाताओं को वोटिंग स्लिप पर उनके नाम के साथ उनका फोटो भी लगा होगा और उसके पीछे भी बूथ का गूगल मैप बना होगा। वही मोटर वोलेशन एक्ट के अनुसार किसी भी प्रत्याशी के काफिले में 10 से ज्यादा गाड़ियां नहीं होगी। अगर वो स्पेशल सिक्योरिटी के अन्तर्गत नहीं आता तो, पोलिंग के दिन प्रत्याशी केवल 2 गाड़ियां इस्तेमाल कर पायेगा और अगर कोई व्यक्ति 50,000 नगद और 10,000 से ज्यादा प्रचार सामग्री रखता हुआ  नजर आता है तो उसको इसका ब्यौरा देना होगा। अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रूपये ले जाता हुआ पाया जाता है तो उसकी जानकारी आयकर विभाग को दी जायेगी। पुरे विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 8000 प्रशासनिक कर्मी लगाये गए है। वही प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के साथ भी जिला प्रशाशन ने वार्ता की है और उनको निर्देश दिये है कि जो भी प्रत्याशी आपसे प्रचार सामग्री बनवाता है उसका पूरा ब्यौरा आपको देना होगा। कोई भी सामग्री धर्म और जाति के नाम पर नहीं बनेगी।  गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आगामी विधानसभा को देखते हुए एक MCMC विभाग का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता खुद डीएम करेंगे। इस विभाग से  सभी प्रत्याशियों पर पैनी नजर रखी जायेगी। सभी प्रत्याशियों को अपने प्रचार के लिए चाहे वो सोशल साइट हो या इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया हो, जो भी प्रचार होगा उसके लिए MCMC में सारा ब्यौरा देकर सर्टिफाइड होना पड़ेगा।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=c9Qy2B_GHZI&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.