दुखद : यूपी कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने संक्रमण के चलते तोड़ा दम
Abhishek Sharma
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक बीएएमएस डॉक्टर की कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर की पत्नी और बेटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
साथ ही 14 दिन के भीतर डाक्टर ने जितने भी मरीज देखे हैं उनकी तलाश शुरू हो गई है। डॉक्टर के घर के आसपास के 4 मौहल्लों को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के बीएएमएस डॉक्टर की तबीयत 07 अप्रैल को ज्यादा खराब हो गई थी। इस दौरान उनका परिवार ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लेकर आए थे।
यहां शनिवार को डॉक्टर ने कोराना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार और शिकारपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. शशि शेखर ने की इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हम संक्रमण ना फैले इस दिशा में काम कर रहे हैं।