Dr Mahesh Sharma Union MoS : There is no place in BJP for those who resort to castiest politics

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले अब जहाँ एक तरफ तमाम पार्टिया यूपी में अपनी अपनी सरकार बनाने को लेकर दावे कर रही है वही नोएडा में बीजेपी के अन्दर कलह दिखाई पड़ रही है और गौतमबुद्धनगर से बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ कुछ लोगो ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया था । जिले भर में डॉ महेश शर्मा के खिलाफ पोस्टर लगा दिए गए थे। ..  पोस्टर लगाने वाले कपिल गुजर और अतुल शर्मा ने अपने आपको बीजेपी नेता पोस्टरों में लिखा था । पोस्टरों में डॉ महेश शर्मा पर आरोप था  की वो तानासाही चलाते है और जिले के किसी भी नेता को पार्टी से बहार का रास्ता दिखा देते है । साथ ही डॉ महेश शर्मा को केबिनेट मिनिस्टर नही बनाये जाने पर अमित शाह का आभार प्रकट करने की बात भी पोस्टर में लिखा गया था ।….. वही केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर आज सभी आरोपों को खंडन किया है। .. कहा की बीजेपी सरकार सभी वर्ग के लोगो के लिए जो लोग पोस्टरबाजी कर रहे है उनको पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। …महेश शर्मा ने केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताया की युथ फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के नाम से एक सम्मिति है जो की हर साल विदेश में कला का  दिखने के लिए विदेश में भेजती  थी। .. जिसमे वरिष्ठ कलाकार ही हर साल जाते है। .. जिसकी वजह से युवा कलाकार को मौका नहीं मिलता था। … भारत सरकार के द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम बनाया गया है जिसमे हर युवा कलाकार को मौका विदेश में जाने का मिलेगा वही एक बार जाने पर उसी कलाकार को 2 साल तक विदेश जाने नहीं दिया जायेगा जिससे की दूसरे कलाकारों को भी मौका मिलता रहे। … वही भारत सरकार द्वारा 6 लाख गांव के कौन कौन के युवाओं को लेकर एक पोर्टल बना रही है जिसमे सभी कलाकार अपनी जानकारी डाल सकता है। .. वही सरकार कला के छत्र में भी काफी काम रही है। … वही उत्तर प्रदेश में आने वाले विधान सभा चुनाव में सीएम के रूप में कांग्रेस ने शीला दिक्षीत का नाम घोषित किया था। .. जिसमे महेश शर्मा ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा की 78 साल की उम्र में शीला दिक्षीत उत्तर प्रदेश में कुछ कर पाएगी। .. क्यों की शीला दिक्षीत के ऊपर करप्शन के काफी आरोप है। …

vlcsnap-2016-07-18-16h55m59s34

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=rEwqniK8Yvo&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.