नोएडा में दुर्गा पूजा की तैयारियां हुई शुरू, कोविड नियमों का किया जाएगा पालन, पढें पूरी खबर
Ten News Network
नोएडा :– उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति के बाद दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रतिमा प्रतिष्ठापित करने के लिए भव्य पंडालों का भी निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नोएडा सेक्टर-26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा पूजा के आयोजन से जुड़े अनुपम बनर्जी ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद पूजा-पंडाल निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बाहर से आए कारीगरों द्वारा अभी से ही बांस-बल्ली से पंडाल व मुख्य द्वार का नक्शा बनाया जा रहा है। पूजा के आयोजन के लिए देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाई जा रही है। पूजा का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर के बीच होगा।
इस बार भक्तों की संख्या कम रहेगी, ताकि भीड़ एकत्र न हो। पहले के मुकाबले पंडाल छोटा बनाया जा रहा है। कोविड नियमों के चलते कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं होगा और न खानपान के स्टाल लगेंगे। सेक्टर-26 के अलावा शहर में सेक्टर-62, 50, 22, निठारी गांव, हरौला गांव, बरौला, भंगेल, सलारपुर, छिजारसी, छलेरा गांव में दुर्गा पूजा पंडाल लगाने की तैयारी है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों की भीड़ नहीं लग सकेगी। शासन की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी आयोजन स्थल की निर्धारित क्षमता से आधी संख्या में ही लोग एकत्र हो सकेंगे।
शारदीय नवरात्र शुरू होने में कुछ दिन शेष हैं। इसको लेकर आयोजक समितियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार शहर में 200 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित की जाएंगी। हालांकि शासन स्तर से जारी कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर पूजा पंडाल पूर्व की तुलना में छोटे बनाए जा रहे हैं। अधिकांश लोगों ने इस बार छह से सात फीट तक की दुर्गा प्रतिमा बनाने का आर्डर दिया है। उधर, पुलिस-प्रशासन भी दुर्गा पूजन समितियों के साथ थानों में बैठकें कर रहा है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.