नोएडा : एल्डिको उतोपिया सोसायटी के क्लब हाउस को बनाया क्वॉरंटाइन सेंटर

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

सेक्टर-93 ए स्थित एल्डिको उतोपिया सोसायटी में रहने वाले डॉक्टरों और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक अनूठी पहल की गई। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए एओए ने क्लब हाउस को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया है।

निवासियो की सुरक्षा के लिए एओए ने क्वारंटाइन के लिए पांच रूम तैयार किए है। क्वारंटाइन के लिए तैयार किये गए इन कमरों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर समेत जरूरत की सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं।

एओए पदाधिकारियों का कहना है कि शहर के अस्पतालों में भीड़ और अन्य समस्याओं को देखते हुए यह पहल की गई है। ताकि कोरोना संक्रमण के बीच आपातकालीन परिस्थितियों में सोसायटी के निवासियों के बचाव के लिए इन क्वारंटाइन रूम का इस्तेमाल किया जा सके।

प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश का पालन करते हुए ही क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं का उपयोग किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.