बकाया बिजली बिलों पर नहीं लगेगा सरचार्ज , भुगतान बढ़ाने के लिए की पहल

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा में आज विद्युत विभाग ने बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देते हुए नई स्कीम के तहत नई पहल शुरू की है।

आपको बता दें के विद्युत विभाग ने 15 अप्रैल से एमनेस्टी स्कीम लागू की है जिसमें बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ता ने जो बिल जमा नहीं किया अब वह उपभोक्ता1000रु का रजिस्ट्रेशन करने के बाद आसानी से बिजली बिल जमा कर सकेगा। इस स्कीम के चलते उपभोक्ताओं को लेट बिल जमा करने के चलते जो ब्याज लगता था वो नही देना पड़ेगा। वही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आज इस स्कीम को लोगों तक पहुंचाने के लिए नोएडा के सैक्टर-58 स्थित डीआर सेंटर में एक पीसी की जिसमें यूपीपीसीएल के सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर मुकुल सिंघल ने बताया की काफी महीनों से जिन बकाएदारों उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हुए उनके लिए यह स्कीम लागू की गई है। जैसे कि काफी महीनों से जिन उपभोक्ताओं का बिल जमा नहीं हुआ था उन पर विद्युत विभाग के द्वारा बिल पर ब्यास (सरचार्ज) लगाया था अब वह सरचार्ज इस स्कीम के माध्यम से खत्म कर दिया जाएगा। जिससे कि बकायेदार उपभोक्ता अब बिना सरचार्ज दिए बिल जमा कर पाएंगे जोकि उनके लिए काफी राहत की बात हैं। वही अगर बात की जाए कमर्शियल की तो उनके लिए ₹5000 का अधिवेशन कराना होगा वही डोमेस्टिक के लिए ₹1000 का रिसेशन कराना पड़ेगा जोकि दिल में स्टेशन फीस 1000रु इंक्लूड हो जाएगा जिससे कि बकायेदारों राहत दी गई है। वही मुकुल सिंघल ने यह भी बताया कि बिजली विभाग के पास बहुत बिजली है और अब बिजली कटौती जैसे समस्याएं नॉएडा में देखने को नही मिलेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.