‘इमली का चटकारा’ में लेखिका डॉक्टर योजना साह जैन ने की औरतों की दिल बात | टेन न्यूज़ लाइव – शैला खान शो
Ten News Network
हर औरत अपने आँचल में समेट कर रखती है ढेरो कहानियां .
शैला खान एक बहुआयामी – बहु कुशल , सदाबहार , सुंदर और हँसमुख हस्ती है जो कि एक विशेष शिक्षिका, टी वी शो प्रेज़ेंटर, पत्रकार, मिसेस इंटर्नैशनल वर्ल्ड 2019 , इवेंट ओरगनायजर , ब्यूटी कन्सल्टंट ; मोटिवेशनल स्पीकर ,राष्ट्र , साहित्य और संगीत प्रेमी है और बहुत महत्वपूर्ण है की आप आदर्श भारतीय नारी है ।
शैला खान ने बहुत सारी यूनिवर्सिटी मे वर्कशॉप करी है जैसे की जामिआ मिलिआ. औरतों को और आगे बढ़ाने के लिए अक्सर काफी वर्कशॉप करती रहती है. आप ने समाज को नयी दिशा देने , छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने और उनका होसला बढ़ाने के लिए दुनिया भर के हस्तियों को टेन न्यूज़ लाइव के शैला खान शो प्लाट्फ़ोर्म पर प्रस्तुत किया है । इसी कड़ी में लेखिका डॉक्टर योजना साह जैन के प्रसारित विशेष मुलाक़ात के अंश आप को प्रेरित करने के लिए प्रस्तुत है ।
टेन न्यूज़ लाइव – शैला खान शो , जिसमें हर बार आप एक अलग पर्सनालिटी से रूबरू होते हैं।शैला खान शो की यही खास बात है, की यहां आप अपनी रुचि के मुताबिक अपने पसंद के मेहमान से मिल सकते हैं। इस एपिसोड की मेहमान हैं डॉक्टर योजना साह जैन , जो कि जर्मनी से इस शो में जुड़ी।
डॉक्टर योजना एक लेखक, उद्यमी, कवि और इमर्जिंग हेल्थटेक कंपनी की सी.ई.ओ ओर संस्थापक है। डॉक्टर योजना ने ‘इमली का चटकारा’ ‘मेहक अभी बाकी है’, ‘कागज पर फुदकती गिलहरियां’ जैसी किताबें लिखी हैं। उन्हें लिखने का बेहद शौक़ है। और वो पेशे से एक लेखक भी हैं।

डॉक्टर योजना से शैला खान शो में पूछे गए सवाल-
‘इमली का चटकारा ‘ डॉक्टर योजना की हाल ही में पब्लिश हुई किताब है ,जो कि औरतों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कैसे उस किताब के हर पन्ने को औरत से जोड़ पाया?
इस सवाल का बेहद ही खूबसूरती से डॉक्टर योजना ने जवाब दिया। औरतों की ज़िंदगी बहुत जटिल होती है और औरतों की ज़िंदगी जिस-जिस पड़ाव से होकर गुजरती है, वो खुद में एक कहानी समेट कर रखती है। इमली का चटकारा कहानी डॉक्टर योजना ने खुद और बाकी औरतों के जीवन से जोड़ कर लिखी है। डॉक्टर योजना ने बताया कि वो जल्द ही अपनी किताबों का अंग्रेजी रूपान्तरण भी लेकर आएंगी।
आने वाली नई किताब में कितना समय लग जाएगा? और आपको कितना समय लग जाता है , एक किताब को लिखने में ?
एक कहानी को सोचना आसान होता है , लेकिन उसे पेपर पर उतारने में समय लगता है। जब मैं अपनी पहली किताब को पब्लिश कर रही थी तब मैंने अपने करीबी लोगों की सहायता ली थी। क्यों कि जो मैंने लिखा है क्या वो पढ़ने वालों को पसंद आएगा ? एक लेखक के लिए ये जरूरी है।मैं समय को काफी सही तरह से इस्तेमाल करती है। पूरे दिन के कामों को बाट कर, खुद को लिखने के लिए समय देती हूं। ज़िंदगी में सीखने का समय नही होता कोई भी काम हम जीवन भर कर सकते है।
जो किताब आपने लिखी है वो आपने अपनी नानी को समर्पित की है, ऐसे कौन से पल है जो आपने अपनी नानी के साथ बिताए जिसके लिए आपने उन्हें ये किताब समर्पित की?
मैंने अपना जीवन ज्यादा अपनी नानी के साथ बिताया है ,उनका मेरे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है।उसका असर किताब पर ही पड़ा है ।
आपने जो भी किताबें लिखी है अभी तक उसमे से सब से ज्यादा पसंदीदा किताब कौन सी है?
बेहद ही खुदसूरती से डॉक्टर योजना ने इसका जवाब दिया और कहा एक माँ के लिए बहुत मुश्किल है बता पाना की उसका पसंदीदा बच्चा कोन सा है। वैसे मेरी ‘इमली का चटकारा’ ही पसंदीदा है क्यों कि उसमें जिस तरह से मैंने शब्दों के साथ खेल कर उसको लिखा है वो मुझे काफी पसंद आया।
आपने ‘इमली का चटकारा’ में चटकारा के लिए इमली का ही इस्तेमाल क्यों किया?
दरअसल इमली मुझे खुद पसंद है और सबसे बड़ी बात इमली का जो आकार है वो एक महिला से मिलता है। वो अपने अंदर एक दुनिया लेकर चल रही है।अगर आपने ध्यान दिया हो तो इमली के ऊपर का आकार एक लड़की जैसे और नीचे का आकार एक गर्भवती महिला जैसा दिखता है। इस किताब में जो कहानियां है,उसमें माँ बनने से लेकर माँ ना बनने के सफर को लिखा है इसलिए मैंने इमली को इस किताब में लिया।
जाने से पहले डॉक्टर योजना ने चार लाइन्स लड़कियों के लिए बेहद खुदसूरती के साथ कही।
‘हो कर्म उसका ,
तभी किस्मत चमकती है
खिलती हुई कलियों,
से ही बगिया महकती है’
होती वे है जिस घर पे ,
उस रब की कुछ ज्यादा ,
उसी घर में जन्नत से फिर , बेटियां उतरती है”
इन खूबसूरत लाइन्स के साथ डॉक्टर योजना ने टेन न्यूज़ लाइव के शैला खान शो से विदा ली।
