गौतमबुद्धनगर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, 04 मार्च, 2020.

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से दिनाॅक 4 मार्च, 2020 को जिला सेवायोजन कार्यालय, सूरजपुर दादरी रोड ,ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में प्रातः 11:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 04 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर), डिप्लोमा, बी टेक- ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल के 18 से 35 वर्ष आयु वाले युवक युवतियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय, सूरजपुर दादरी रोड ,ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में दिनाॅक 04 मार्च, 2020 प्रातः 11:00 बजे आयोजित रोजगार मेले में भाग ले सकते है। आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।-जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.