ईस्टर्न पैरीफेरल पर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

Abhishek Sharma

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए के पास बीती देर रात बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से बाइक,तमंचा व पर्स बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश सौ से ज्यादा लूट की वारदात में शामिल था। चार दिन पहले भी ईस्टर्न पैरीफेरल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

एनकाउंटर के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में ले जा रही पुलिस। घायल बदमाश की पहचान सचिन के रूप में हुए है। जबकि उसका दूसरा साथी अतुल मौके से फरार होने में सफल हो गया।

सीओ ग्रेटर नोएडा श्रद्धा ने बताया कि साइट-पांच कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम डाढ़ा के पास से दो बदमाशों मिंटू व गौरव भाटी निवासी ग्राम सिरसा को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त लूट के मामले में वांछित चल रहे थे। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा बीते एक नवम्बर को ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना में उनका एक अन्य साथी सचिन निवासी ग्राम सिरसा भी शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि सचिन एक अन्य साथी के साथ आज रात ओमीक्रॉन क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। इस पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी।

सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए के पास बाइक सवार दो युवकों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से सचिन घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बाइक,तमंचा,कारतूस व पर्स बरामद किया है।

मौके से फरार हुए बदमाश की पहचान अतुल के रूप में हुई है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि आरोपी गिरोह बनाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.