किसानों ने एनएच 24 को किया बंद , कहा- एमएसपी किसानों के जीवन और मृत्यु का विषय है 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– गाज़ियाबाद -दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है , भारी मात्रा में किसानों ने एनएच 24 को बन्द किया हुआ , गाज़ियाबाद से दिल्ली जाने का रास्ता बन्द है । केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की , वही प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात भी किया गया है |

भारतीय किसान यूनियन सहारनपुर के किसानों का कहना है कि अगर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री बयान दे रहा है कि एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी और मंडियां बंद नहीं होंगी तो उसे एक्ट में एक लाइन लिखने में क्या दिक्कत है? आप एक्ट में नहीं लिख रहे हैं इसका मतलब है कि आप किसानों को उचित दाम नहीं देना चाहते. आपके बयानों को मानकर किसान धोखे का शिकार नहीं होना चाहता. जब आप पहले ही कह रहे हैं कि एमएसपी से अच्छा दाम मिलेगा तो एमएसपी की गारंटी देने में परेशानी क्यों हो रही?”

किसानों ने आंदोलन की पूरी तैयारी कर रखी है। सड़क पर ही खाना-पानी का इंतजाम है। आपको बता दें कि 15 हज़ार के करीब किसानों का खाना रोजाना बनाया जा रहा है , जिससे साफ हो जाता है कि किसान इस बार अपनी रणनीति बनाकर आया है , अगर ये प्रदर्शन 6 महीने और 1 साल भी चलेगा , तब भी खाने की कमी नही पड़ेगी ।

 

दिल्ली-मेरठ राजमार्ग की दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर यूपी गेट पर पिछले चार दिनों से धरना दे रहे किसानों ने मांग की. वहां यातायात अवरूद्ध करने को लेकर किसानों की पुलिस के साथ झड़पें भी हुई |

किसानों ने उत्पाद एमएसपी से कम कीमत पर खरीदने वाले लोगों के लिए कैद की सजा का सांविधिक प्रावधान करने की मांग करते हुए कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा |

 

यूपी गेट पर किसानों ने कहा, ‘‘सरकार को अवश्य ही लिखित में यह आश्वासन देना चाहिए कि कोई व्यापारिक समूह या व्यापारी यदि एमएसपी से कम कीमत पर कृषि उत्पाद खरीदेगा तो उसे जेल होगी |  उन्होंने कहा , ‘‘एमएसपी किसानों के जीवन और मृत्यु का विषय है|

 

Photo highlights of farmers protest at Noida-Delhi border

Leave A Reply

Your email address will not be published.