नोएडा में आज 81 गॉवों के किसानों ने की महापंचायत , बनाई नई रणनीति
ROHIT SHARMA / TALIB KHAN
नोएडा :–माँगे न पूरी होने पर आज सैकड़ों किसानों ने नोएडा में स्थित बख्तावरपुर में महापंचयात का आयोजन किया | इस महापंचायत में नोएडा के 81 गॉवों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया | दरअसल नोएडा के किसान अपनी माँगो को लेकर प्राधिकरण के कार्यलय पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है , लेकिन प्राधिकरण उनकी माँगे पूरी करने को तैयार नहीं है , जिसको लेकर नई रणनीति बनाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया |
किसानों पर धारा 144 का उल्लघंन को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया , जिससे किसान असमंजस में रह गए है की उनकी समस्याओं का हल कैसे होगा | साथ ही किसानों ने प्राधिकरण को समय दिया था की उनकी मांगों को पूरा किया जाए , लेकिन किसानो का दिया हुआ समय भी बीत गया |
खासबात यह है की नोएडा प्राधिकरण की होने वाली 26 तारीख को बोर्ड बैठक में किसान का मुद्दा उठाया जा सकता है , जिसको लेकर किसानों को भी इंतजार है | वही दूसरी तरफ किसानों का कहना है की इस बोर्ड बैठक में किसानों की माँग को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया तो आर पार की लड़ाई होगी , जिसका जिम्मेदार नोएडा प्राधिकरण होगा |
वही दूसरी तरफ बख्तावरपुर में एक किसान के मकान तोड़ने के मामले को लेकर इस महापंचायत में मुद्दा उठाया , जिसमे किसानों द्वारा कहा गया की इस मामले में नोएडा प्राधिकरण को बहुत समय दे चुके है , लेकिन प्राधिकरण ने इस किसान के बारे में नहीं सोचा है | अगर प्राधिकरण इस बोर्ड बैठक में पीड़ित किसान के बारे में नहीं सोचता है तो सभी किसान सड़कों पर उतर जाएंगे |
किसानों का कहना है की नोएडा में आज 81 गॉवों के पदाधिकारियों ने महापंचायत में हिस्सा लिया | इस महापंचायत में बख्तावरपुर में एक किसान के मकान तोड़ने के मामले को लेकर , साथ ही किसानों की पाँच माँगों को लेकर एक नई रणनीति बनाई गई है | किसानों ने बताया की प्राधिकरण की होने वाली 26 तारीख को बोर्ड बैठक का इंतजार है , जिसको लेकर प्राधिकरण ने आश्वासन दिया था की इस बोर्ड बैठक में किसानो का मुद्दा उठाया जाएगा | अगर इस बोर्ड बैठक में प्राधिकरण किसानों को लेकर कोई निर्णय नहीं लेता है तो किसान आरपार की लड़ाई करेगा |